दस्तक अभियान में बच्चों को दी गई विटामिन ए की खुराक
जबलपुर । जिले में बाल मृत्यु दर को घटाने तथा बच्चों की बीमारियों को कम करने के उद्देश्य को लेकर दस्तक अभियान का विधिवत शुभारंभ शासकीय मोतीनाला प्रसूतिका गृह में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ.संजय मिश्रा द्वारा किया गया। डॉ.मिश्रा ने बच्चे को विटामिन ए की खुराक देकर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विटामिन ए की महत्ता तथा आयरन की कमी से होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी महिलाओं से अपने ९ माह से लेकर ५ वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक प्रत्येक छ: माह में आवश्यक रूप से पिलाने की सलाह दी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस एस दाहिया ने बताया कि इस अभियान के दौरान जिले में नौ माह से पाँच वर्ष तक कि आयु के लगभग २ लाख ३४ हजार ८०० बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी तथा लगभग १ लाख ८४ हजार ६८१ बच्चे जो कि पिछले दस्तक अभियान में एनीमिया से ग्रसित पाये १ लाख ८४ हजार ६८१ बच्चों की फॉलोअप जाँच डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर से की जायेगी। जो भी बच्चे अल्प, मध्यम अथवा गम्भीर एनीमिया से ग्रसित पाये जायेंगें उनका उपचार किया जायेगा। दस्तक अभियान के दौरान प्रत्येक वीएचएसएनडी सत्र में एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी तथा चिन्हित एनीमिक बच्चों की डिजिटल एचबी मीटर से फॉलोअप जाँच की जायेगी। जो बच्चे उस दिन छूट जायेंगें उनको दूसरे दिन मॉपअप राउंड में लिस्टिंग के आधार पर घर-घर दस्तक देकर कवर किया जायेगा। नौ मार्च तक चलने वाले दस्तक अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.संगीता सिंह, डॉ.शोभा चौधरी, डॉ बघेल, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ.जलज खरे, संभागीय समन्वयक एन आई योगेश शर्मा भी उपस्थित थे।