यूएन प्रमुख ने पाकिस्तान के पेशावर मस्जिद में आत्मघाती हमले की निंदा की
संयुक्त राष्ट्र| संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की है। हमले में दर्जनों लोग मारे गए थे। गुटेरेस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में कहा, यह विशेष रूप से घृणित है कि हमला एक इबादत स्थल पर हुआ। इबादत करना और धर्म या विश्वास की स्वतंत्रता, एक सार्वभौमिक मानव अधिकार है।
बयान में कहा गया है कि महासचिव ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद से निपटने के प्रयासों में पाकिस्तान की सरकार और लोगों के साथ संयुक्त राष्ट्र की एकजुटता को दोहराया।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी की प्रवक्ता पॉलिना कुबिक ने बताया कि महासभा अध्यक्ष ने भी पेशावर में आत्मघाती हमले की निंदा की।
उन्होंने कहा, लोगों को प्रार्थना करते समय लक्षित करना वास्तव में भयानक और कायरतापूर्ण हमला है।
गौरतलब है कि सोमवार को पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी शहर पेशावर में भीड़भाड़ वाली एक मस्जिद में हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई और 157 लोग घायल हो गए।