झारखंड में ट्रक ने पिकअप में मारी टक्कर, पांच महिलाओं समेत छह की मौत
औरंगाबाद: औरंगाबाद-डाल्टेनगंज पथ पर झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में मध्य विद्यालय के पास शुक्रवार की शाम अनियंत्रित ट्रक ने मजदूरों से भरी पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत छह मजदूरों की मौत हो गई। सभी औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बेल पंचायत के सिहुड़ी गांव से धान काटकर अपने घरों को लौट रहे थे। रास्ते में यह हादसा हुआ। पिकअप वैन पर 20 मजदूर सवार थे। घटना के बाद चीख-चीत्कार मच गई। दुर्घटना के बाद ट्रक पोल से टकराकर पलट गया। उसपर केला लदा था।
हादसे में पांकी थाना क्षेत्र के जीरो गांव निवासी कालो कुमारी (18), रीता कुमारी (16), भरदौई-बनाई गांव का कमलेश भुईयां (19), लेसलीगंज थाना के भवरदह की निवासी बसंती कुमारी (20), लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के बरवइया पटना की नीलम कुमारी (18) व अर्पणा कुमारी (13) की मौत हो गई। जबकि घायल पांकी थाना के जीरो चंदवार गांव के बिजुली भुईयां, शांति कुमारी, विंदेश्वरी सिंह, बबलू भुइयां, दिनेश सिंह, सूरज बिहारी सिंह एवं विनोद भुईयां का इलाज हरिहरगंज एवं औरंगाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है। तीन की स्थिति गंभीर बताई जाती है। सभी मजदूर सिहुड़ी गांव से दोपहर बाद गांव के लिए निकले थे। मध्य विद्यालय हरिहरगंज के पास सामने से ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी।
तीन की घटनास्थल पर मौत
टक्कर इतना जोरदार थी कि पिकअप पर सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं बसंती, नीलम एवं अर्पणा की मौत औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। गंभीर बिजुली भुईयां का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है। हरिहरगंज बीडीओ जयप्रकाश नारायण, सीओ वासुदेव राय एवं थानाध्यक्ष सुदामा कुमार दास ने पहुंचकर घायल मजदूरों को अस्पताल भेजा। घायल दिनेश सिंह सड़क किनारे ठेला लगाए था जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वह भी घायल है।