इन्दौर सखी बहिनपा मैथलानी इकाई का मिलन समारोह सम्पन हुआ
इन्दौर इन्दौर सखी बहिनपा मैथलानी इकाई का मिलन समारोह सी 21 मॉल में स्थित गोवर्धन थाल रेस्टोरेन्ट में रखा गया, जो कि सावन मिलन और मित्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था! सारी सखियों ने ख़ूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर इस मिलान को सफल बनाया ! समूह के शान में और इसके सफलतम अभियान के गीत के रूप में मंजू सखी द्वारा स्वरचित गीत की प्रस्तुति और श्रावण मास का शिव भजन सब सखियों द्वारा प्रस्तुत कर इस मिलन समारोह को सफल बनाया! और आगे की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई! प्रोग्राम की शुरुआत मैथिली कवि विद्यापति जी के माल्यार्पण और पारंपरिक मैथिली गीत से हुई! इन्दौर इकाई की संचालिका श्रीमती रितु झा द्वारा सारी जानकारी दी गई!