ताइवान की संसद में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर अराजकता देखी गई। संसद में आरजकता उस समय हुई जब सुधारों के एक सेट पर तीखी बहस हो रही थी। ताइवान की संसद में ऐसी घटना देखकर आप हैरान रह जाएंगे। देश के संसद में शुक्रवार को सांसदों के बीच जमकर लड़ाई हुई, खूब धक्का-मुक्की हुई, इस दौरान लात-घूंसे भी चले।दरअसल, कुछ सुधारों को लेकर संसद में बहस चल रही थी और इसी दौरान माहौल गर्म हो गया और हाथापाई शुरू हो गई...फिर क्या था। सांसद एक दूसरे पर टूट पड़े। अल जज़ीरा के मुताबिक, सरकार के कार्यों पर निगरानी रखने के लिए सांसदों को ज्यादा ताकत देने के मामले में बहस हो रही थी।अल जज़ीरा के अनुसार, ताइवान की संसद में एक प्रस्ताव लाया गया है। इसके तहत सरकार के कामकाज पर नजर रखने के लिए विपक्षी सांसदों को ज्यादा पावर देने की बात कही गई है।

 इसके अलावा संसद में झूठा बयान देने पर सरकारी अधिकारियों पर क्रिमिनल केस दर्ज किया जाएगा।इसी बिल पर वोटिंग से ठीक पहले नए राष्ट्रपति चिंग ते की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) और चीन समर्थक विपक्ष की कुमेन्तांग (केएमटी) पार्टी के लोगों के बीच झड़प हो गई। जब सांसद सदन में पहुंचे तो वे एक-दूसरे पर लड़ाई करने का आरोप लगाने लगे।बताया जा रहा है कि संसद में सांसदों के बीच हुई मारपीट के बाद कुछ सांसद स्पीकर की सीट पर भी चढ़ गए थे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वे एक-दूसरे को खींचकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस बीच, सांसद सदन से एक बिल से जुड़े दस्तावेज लेकर भाग गया।