बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू करने के लिए शराब तस्कर और शराबियों के विरुद्ध मोतिहारी उत्पाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिले में विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस ने अलग अलग जगह की गई छापेमारी में 124 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए 124 लोगों में 97 पियक्कड़ और 27 शराब कारोबारी हैं।

मोतिहारी मद्य निषेध और उत्पाद विभाग के अधीक्षक अमृतेश कुमार ने जानकारी दी कि जिले में शराब तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर व्यवस्थित तरीके से बेतिया और गोपालगंज के उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम और स्थानीय थाने के सहयोग से विशेष छापेमारी की गई। उत्पाद विभाग पुलिस की कार्रवाई के बाद जिले के शराब कारोबारियों और तस्करों में हड़कंप मच गया है। पियक्कड़ों में भी खौफ का माहौल है। पुलिस अगले कुछ दिनों में जिले के कई अन्य हिस्सों में छापेमारी करेगी।