तेज धूप और भीषण गर्मी से परेशान हो रहे लोगों को सोमवार को कुछ राहत मिली। इसका कारण रहा बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात रेमल। इसका असर शहर सहित पूरे जिला में देखा गया। इससे न केवल तापमान में कमी हुई, बल्कि मौसम भी सुहाना रहा। लोगों को शरीर को झुलसाने वाली तेज धूप भी नहीं सहनी पड़ी।बता दें कि रविवार देर शाम से ही चक्रवात रेमल का असर दिखने लगा था। तेज हवाएं चलने लगी थीं। आसमान में काले-काले बादल भी छा गए थे।ऐसा लग रहा था जैसे मूसलाधार बारिश होने वाली है। बारिश तो नहीं हुई, लेकिन तेज हवा के कारण मौसम में ठंडापन जरूर आ गया।इधर, सोमवार सुबह से ही मौसम बदला हुआ रहा। लोगों को दिनभर तेज धूप का सामना नहीं करना पड़ा। दिनभर हवा भी चलती रही और आसमान में बादल छाए रहे।तापमान में गिरावट हुई। यहां का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा। बहरहाल, बीते कई दिनों से तेज धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को इस तूफान ने राहत प्रदान की।वहीं अगर बात करें जामताड़ा की, तो जामताड़ा समेत आसपास के इलाके में बादलों की आवाजाही आज बरकरार रहेगी। आने वाले दिनों में उमस भरी गर्मी पड़ेगी। अगले दो दिनों के दौरान एक एमएम तक बारिश के आसार हैं।हवा 17 से 19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। अगले दो दिनों के दौरान जामताड़ा में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 29 मई को क्रमश:- 43 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस पर बरकरार रहेगी और 30 मई को अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहेगी।