गया पुल पर अंडर पास बनाने की योजना, ठेकेदार का टेंडर रद....
धनबाद की लाइफलाइन श्रमिक चौक होते हुए बैंक मोड़ जाने वाले रास्ते के बीच गया पुल के पास वर्षों से जाम की समस्या होती रही है। बरसात के दिनों में यहां जलजमाव हो जाता है। पैदल तो छोड़िए गाड़ियां भी इस रास्ते से रेंगती हैं।
गया पुल पर अंडर पास बनाने की योजना
जाम की समस्या से निजात पाने के लिए गया पुल पर अंडरपास बनाने की योजना पिछले कई वर्षों से चल रही है। हर बार कोई न कोई रोड़ा इसके रास्ते में आ ही जा रहा है। फिलहाल यहां जाम की समस्या से पार पाने के लिए गया पुल में प्रस्तावित अंडरपास के लिए अभी और लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
ठेकेदार का टेंडर रद
राज्य कैबिनेट ने फाइनेंसियल बिड में टेंडर राशि से 30 प्रतिशत राशि अधिक राशि कोट करने पर ठेकेदार शीला कंस्ट्रक्शन का टेंडर रद कर दिया है। जिसके कारण विभागीय प्रक्रिया दोहराने के बाद फिर से टेंडर निकाला जाएगा। इस आधार पर अंडरपास के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
तख्तियां लेकर बताई अपनी परेशानी
विभागीय अनदेखी और जनप्रतिनिधियों की अकर्मण्यता से आजिज आकर शनिवार को धनबाद के लोगों ने ट्विटर अभियान चलाया। गया पुल के सामने खड़े होकर हाथों में तख्तियां लेकर अपनी परेशानी बताई। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को जगाने का प्रयास किया। 50 से अधिक महिला, पुरुष और बुजुर्गों ने इस तरीके से प्रदर्शन किया।
तख्तियों में लिखी थीं यह बातें
तख्तियों में लिखा था कि मैं गया पुल हूं, लाचार हूं, बेबस हूं, मैं गया पुल हूं, गया पुल करे पुकार धनबादवासी मेरा करो उद्धार, क्यों मुझे दरकिनार करते हो, क्योंकि ना मैं मंदिर हूं ना मस्जिद ना ही गुरुद्वारा, कोई बड़े हादसे के इंतजार मत करो मैं गया पुल हूं मेरा उद्धार करो। मेरी गोद से हर दिन कुचलकर निकल जाते हो अगर उद्धार की बात करूं तो सरकारी मामला बताते हो, आखिर क्या है मेरी भूल, प्रलय का मैं दे रहा हूं दस्तक, आखिर मौन रहूंगा कब तक आदि स्लोगन से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।