पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक सैन्य अभियान में पांच आतंकी मारे गए। मुठभेड़ में एक कैप्टन समेत पाकिस्तानी सेना के दो सैनिकों की भी जान गई। इस प्रांत में द्राजिंदा से डेरा इस्माइल खान जा रही बस को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों ने बस जला दी और यात्रियों को प्रताड़ित किया।पाकिस्तानी सेना ने पेशावर जिले से करीब 35 किलोमीटर पश्चिम में हासन खेल क्षेत्र में गुप्तचर सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया। सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया और तीन को घायल कर दिया। पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर ने बताया है कि आतंकियों के क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी।दूसरी ओर, टीटीपी के आतंकियों ने दरबान तहसील में बस रोक दी और जबरन यात्रियों को उतार लिया। पहले तो आतंकियों ने यात्रियों को प्रताड़ित किया और उसके बाद उन्हें सरकार का समर्थन करने के लिए धमकी दी। बस को पूरी तरह जला देने के बाद टीटीपी आतंकी मौके से फरार हो गए।