बिहार में आज जारी होगी नई कोविड गाइडलाइन
पटना: बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना संक्रमितों की संख्या सैकड़ों में आने लगी है। कोरोना फिर जान लेने लगा है। सोमवार को नालंदा विम्स में संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई। ऐसे में संक्रमण के मामलों को लेकर सतर्कता और सख्ती दोनों बढ़ाने की तैयारी है। इसको लेकर मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक होगी, जिसके बाद नई गाइडलाइन जारी होगी। इसके पूर्व सोमवार को मुख्यालय के वरीय अफसरों ने जिलों से फीडबैक लिया। इसमें जिलाधिकारियों व अन्य अफसरों से विभिन्न जिलों में कोरोना के बढ़ रहे मामले और वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई। नाइट कर्प्यू आदि पर भी उनकी राय ली गई। अफसरों ने भी फीडबैक में कोरोना के तेजी से प्रसार होने की जानकारी दी है और सख्ती बढ़ाने पर सहमति दी है। जिला प्रशासन को कोरोना के बढ़ते मामलों पर बारीक नजर रखने को कहा गया है।
ये सख्ती है संभव
नई गाइडलाइन में पार्क, उद्यान, सिनेमाहाल, रेस्तरां आदि को लेकर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। इसके अलावा सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल-कूद आदि आयोजनों में भी लोगों की संख्या सीमित की जा सकती है। बाजार और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी और मास्क जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया जा सकता है।
पांच से सात दिन का होगा नया आदेश
कोरोना को लेकर मंगलवार को जारी होने वाली नई गाइडलाइन अधिकतम पांच से सात दिनों की होगी। कोरोना संक्रमण के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि अगले चार-पांच दिनों की स्थिति को देखकर फिर आगे और सख्त कदम उठाए जा सकें। मुख्यमंत्री के साथ होने वाली आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद ही तय हो पाएगा कि नए आदेश में किस हद तक सख्ती बरती जाएगी। फिलहाल जारी अनलाक - 11 का आदेश पांच जनवरी तक प्रभावी है।