विधानसभा का बजट सत्र आरंभ हो गया है। आज सदन के भीतर गुरुवार को पेश झारखंड बजट पर विस्तार से चर्चा शुरू होने वाली है। इस चर्चा में सभी दलों के विधायक अपनी बात रखेंगे। संभव है कि इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक झामुमो नेतृत्व वाली हेमंत सरकार की बजट की आलोचना करते हुए उन्हें घेरने की कोशिश करेंगे। इतना ही नहीं सदन के भीतर शोर शराबा और हंगामा भी संभव है। विपक्ष बजट की आलोचना करता नजर आएगा। वहीं सत्तापक्ष बजट के पक्ष में एकजुट नजर आ सकता है।

विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं विधायक

उधर, सदन के बाहर यानी विधानसभा के प्रवेश द्वार पर विपक्षी दलों के विधायक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। इन विधायकों की मांग है कि पंचायतों में ओबीसी को आरक्षण सुनिश्चित किया जाए। यही नहीं शीघ्र झारखंड पंचायत चुनाव की सरकार घोषणा करें। वहीं कुछ विधायक 1932 का खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग हेमंत सरकार से कर रहे हैं। कुछ विधायक अपने स्थानीय मुद्दों को लेकर भी तख्तियां लहराते हुए विधानसभा के बाहर यानी प्रवेश द्वार पर धरना देते नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर सदन आज हंगामेदार हो सकता है। उधर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ओबीसी को आरक्षण बढ़ाने की वकालत की है।