रायपुर । उरला, सिलतरा, रावांभाटा, सरोरा आदि औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगपति बीते 15 से 20 दिनों से हो रही बिजली कटौती से परेशान है। उद्योगपतियों का कहना है कि बिजली कटौती के चलते उत्पादन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में उद्योगों में ताला लगना शुरू हा जाएगा।उद्योगपतियों का कहना है कि इस क्षेत्र में केवल 33 केवी के लाइन में ही भारी विद्युत कटौती की जा रही है, जबकि 132 केवी में विद्युत आपूर्ति बहाल है। उद्योगपतियों का कहना है कि सभी फीडरों में समान रूप से विद्युत कटौती की जानी चाहिए। इन दिनों वैसे ही उद्योग जगत कोयले की मार से परेशान है। कोयले की भी अनुपलब्धता बनी हुई है। उद्योगों में कोयले की अनुपलब्धता के कारण ही सरिया की कीमतों में भी तेजी बनी हुई है।