सोना हुआ सस्ता, चांदी के भाव में भी गिरावट
सोने और चांदी की कीमतों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ताजा अपडेट के अनुसार, आज बुधवार (16 feb) को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 49440 रुपये हो गई है, जो एक दिन पहले मंगलवार को सोने की कीमत 49578 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी। यानी कल के मुकाबले आज सोना 138 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। कल के मुकाबले आज 16 फरवरी को एक किलो चांदी की कीमत में 60 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, चांदी आज 63045 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। आज 22 कैरेट सोने का भाव मगंलवार 45413 रुपये के मुकाबले आज 126 रुपये सस्ता होकर 45,287 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया है। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 37080 रुपये है। यह कल के मुकाबले 104 रुपये सस्ता हुआ है, वहीं आज 14 कैरेट सोने का भाव 28922रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। जहां तक 22 कैरेट सोने की बात है तो इसका अधिकतर उपयोग आभूषण बनाने में किया जाता है। क्योंकि इस गोल्ड की बनी ज्वेलरी ज्यादा मजबूत बनती हैं। इसे 91.67 फीसद शुद्ध सोने के तौर पर जाना जाता है। इसमें दूसरी धातुएं जैसे ल्विर, जिंक, निकल और दसरी मिश्रित धातुएं होती हैं। मिश्रित धातुओं के होने से यह कठोर बनता है और इसलिए इसे ज्वैलरी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।