कच्चे तेल में नरमी के बीच सोने-चांदी के दाम में जोरदार गिरावट
सोने और चांदी के दामों में बीते दिनों से जारी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया और दोनों कीमती धातुओं के दाम बुरी तरह टूट गए। 55 हजार के स्तर को छूने के बाद सोना एक बार फिर टूटकर 52 हजार के स्तर पर आ गया, वहीं 73 हजारी होने के बाद चांदी का भाव भी गिरकर 70 हजार के नीचे आ गया। अगर आप आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले आपके लिए कीमती धातुओं के ताजा भाव जान लेना जरूरी है। आज सोने की कीमत 0.37 फीसदी फिसलकर 52,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई।
कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी का असर कीमती धातुओं के दाम पर भी देखने को मिल रहा है। इसके चलते जहां एक ओर सोने का दाम टूटा है तो दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी कमी आई है। चांदी में आज 0.09 फीसदी की गिरावट आई है और इसके साथ ही यह कीमती धातु 69, 515 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि कीमतों पर नियंत्रण के लिये यूएई के तेल उत्पादन बढ़ाने के पक्ष में होने की खबरों के बीच तेल की कीमतों में 17 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है और ब्रेंट क्रूड 113 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे आ गया है।