आंध्र प्रदेश फैक्ट्री ब्लास्ट में मारे गए नालंदा के चार श्रमिक
नालंदा । आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिला के एक्रीड गुडम गांव में स्थित पोरस नामक केमिकल फैक्टरी में हुए वायलर विस्फोट में नालंदा जिले के चार श्रमिकाें की मौत हो गई है। चारो ममेरे-फुफेरे भाई थे। उनके घरों में मातम का माहौल है। वे होली में बिहार आए थे और बीते 26 मार्च को हीं एक साथ कमाने के लिए निकले थे। वे सभी वहां कई सालों से काम कर रहे थे।मृतकों के स्वजनों ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे हुआ। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई। स्वजनों ने बताया कि वे लोग होली में घर आए थे और होली के बाद बीते 26 मार्च को एक साथ कमाने के लिए निकले थे। वे सभी वहां कई सालों से काम कर रहे थे।
हादसे में नालंदा के चंडी थाने क्षेत्र के हबीबुल्लाह चक निवासी 35 वर्षीय कारू रविदास एवं 26 वर्षीय सुभाष रविदास जिंदा जल गए। वे आपस में चचेरे भाई थे। जबकि, हरनौत थाना क्षेत्र के रामसंघ निवासी 21 वर्षीय मनोज रविदास तथा वसनियावां निवासी 29 वर्षीय अवधेश रविदास भी मारे गए। हादसे में चंडी थाना क्षेत्र के हबीबुल्लाह चक निवासी मुनारक पासवान एवं सुधीर रविदास गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। दोनों का इलाज चल रहा है।