ठेकेदारी नहीं, सिद्धांतों की राजनीति करें: कार्यकर्ताओं को नड्डा का संदेश

मैनपाट: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी सत्ता और संगठन के साथ जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया. तीन दिनों तक सैद्धांतिक राजनीति, कार्य पद्धति, विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प और भारत के विकास का मूल मंत्र इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मूल में रहा है. इसके साथ ही सरकार और संगठन के बीच समन्वय भी इस प्रशिक्षण शिविर के हिस्से रहा. इस प्रशिक्षण शिविर में जो लोग आए थे और उन्होंने कार्यकर्ताओं और सरकार को विकसित छत्तीसगढ़ के नारे को अचीव करने का संदेश दिया है. उन्होंने जो बातें छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के साथ ही चल रही सरकार को दिया है. उसमें बदलाव के साथ बहुत कुछ बदलने की जरूरत है. जिससे विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
जेपी नड्डा ने क्या कहा ?: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत के दिन ही पार्टी और संगठन के बीच तालमेल को लेकर कई बातें कही. उन्होंने कहा कि सांसदों और विधायकों को संगठन के साथ अधिक ताल-मेल बिठाकर काम करने की जरूरत है. जो भी बातें कही जाए वह हर हाल में पूरी होनी चाहिए .
यदि वादा करें तो उसे पूरा भी करें. छत्तीसगढ़ को आगे ले जाना है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाएं चल रही है.सभी योजनाओं का लाभ नीचे तक पहुंचे इसकी पूरी कार्य योजना तैयार होनी चाहिए.छत्तीसगढ़ के गांव गांव,घर-घर तक विकास की योजनाएं पहुंचनी चाहिए. विकसित छत्तीसगढ़ का संकल्प भारतीय जनता पार्टी ने दिया है तो इसे हर हाल में पूरा करना है.- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी
स्वच्छ आचरण और शुचिता पर फोकस: जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी के वैसे लोगों को सजग रहना चाहिए साथ ही सरकार को इस पर ध्यान रखना चाहिए कि अगर ठेकेदार सरकार पर प्रभाव डालेंगे तो अगली बार बहुत कुछ बदला हुआ मिलेगा. सभी लोगों को कार्य और आचरण में सुधार लाने की भी जरूरत है.इस बात को भी तय करना है कि जिसे जो काम दिया गया है वह उसे पूरी ईमानदारी से कर रहा है अथवा नहीं कर रहा है.
"एकात्म मानववाद का संकल्प जरूरी है": प्रशिक्षण के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता के लिए काम करना ही सरकार का एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए. शासन इसी उद्देश्य को पूरा करेगा यह संकल्प होना चाहिए. एकात्म मानवतावाद के सिद्धांत पर उन्होंने कहा कि भाजपा के संस्थापक पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्मक का सिद्धांत दिया. जनता के लिए जो काम होता है वह अगर नहीं होगा तो फिर वह सिद्धांत मानव हित के लिए बनाए गए उद्देश्यों को पूरा नहीं करेगा. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है.नरेंद्र मोदी का लक्ष्य देश को आगे ले जाने का है.
गरीबों के लिए चावल की व्यवस्था हो. प्रधानमंत्री आवास की व्यवस्था हो. उज्जवला गैस सिलेंडर की व्यवस्था हो.बहनों के स्वास्थ्य की व्यवस्था हो.आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था हो, पेयजल जल जीवन मिशन की बात हो जो भी योजनाएं जनता के हित के लिए बनाई गई है वह उन तक पहुंचनी चाहिए. जो भी नेता इस काम को कर रहे हैं उनका यह नैसर्गिक दायित्व है कि हर हाल में इसका अनुपालन को सुनिश्चित हो.- शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री
"कार्य के लिए संकल्प जरूरी": शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संकल्प जरूरी है.अगर यह नहीं रहा तो लक्ष्य से भटक जाएंगे. भाजपा निर्धारित कार्य संस्कृति और कार्य पद्धति की पक्षधर है और यही वजह है इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है .सभी लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जिससे सभी काम से जनता के हित पूरे हों. अगर ऐसा नहीं हुआ तो सरकार का स्वरूप जनहित का नहीं होगा.
"संवाद से तय हो चीजें": छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने लोक व्यवहार और समय प्रबंधन पर बात रखी. उन्होंने कहा कि लोकप्रिय जनसेवकों ने सबसे ज्यादा इस दृष्टिकोण को अपनाया है.वह ज्यादा से ज्यादा लोगों से संवाद करें.लोगों के बीच रहे लोगों की बातें सुने और लोगों का काम करें.
जनसेवक बनने के लिए संवाद में लोकतांत्रिक दृष्टिकोण को अपनाना महत्वपूर्ण होता है.जनता से आत्मीय संबंध हो.उनको इस बात का भरोसा हो कि हमारे लिए काम करने वाले हमारे जनप्रतिनिधि हमारे बारे में ही सोचते हैं .जब तक यह दृष्टिकोण लोकतांत्रिक तरीके से जनता के विकास के लिए नहीं होगा.इसका समावेश लोक व्यवहार में नहीं होगा.तब तक लोकतांत्रिक दृष्टिकोण से एक जनसेवक जनता के बीच अपनी बड़ी पहचान नहीं बना पाएंगे.- नितिन नवीन, छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी.
मुख्यमंत्री साय ने क्या कहा?: मैनपाट में प्रशिक्षण शिविर के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विकसित भारत,विकसित छत्तीसगढ़ अवसर और चुनौती विषय पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हमसे पहले कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में थी और उन्हें जनता के साथ जो विश्वासघात किया था.हमने उसे सुधारने का काम किया.
गरीबों के लिए जो 18 लाख मकान स्वीकृत किए गए. पिछली सरकार ने उसे नहीं किया था. हमने उसे देने का काम किया. मातृशक्ति को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए हर महीने ₹1000 महतारी वंदन के तहत दिए जा रहे हैं . किसानों से धान की खरीदी रिकॉर्ड स्तर पर की गई है . साल 2047 तक का हमारा लक्ष्य है की छत्तीसगढ़ की जीडीपी को 47 लाख करोड़ ले जाया जाए और इसी के तहत हम अपना लक्ष्य निर्धारित करके काम कर रहे हैं.- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
समापन पर क्या कहा गया?: तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सांसद विधायक प्रशिक्षण वर्ग हर एक दृष्टि से बहुत ऐतिहासिक और बहुत महत्वपूर्ण रहा है. भारतीय जनता पार्टी के कार्य पद्धति का यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है. तीन दिनों के प्रशिक्षण वर्ग से जो हमारी प्रतिबद्धता है, गरीब कल्याण का आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर एक जरूरतमंद तक पहुंचे. छत्तीसगढ़ विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण हो. विकसित भारत का निर्माण हो. यह प्रशिक्षण शिविर मील का पत्थर साबित होने वाला है. इसके लिए हम सब जनप्रतिनिधियों ने एक साथ एक जुट होकर विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ने की योजना पर काम किया है.
छत्तीसगढ़ की जो ताकत है, छत्तीसगढ़ की जो क्षमता है, उसके बाद जब से विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण छत्तीसगढ़ के आम लोगों के जीवन में परिवर्तन इसको लेकर एक बहुत ऐतिहासिक के प्रशिक्षण वर्ग रहा है. छत्तीसगढ़ को विकसित करने का संकल्प सभी लोगों ने लिया है और यही इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य रहा है.- अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
"सरकार तीन दिन पिकनिक मना कर आई": कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के तीन दिन के प्रशिक्षण सत्र में डेढ़ साल के भ्रष्टाचार पर मंथन हुआ. खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और अन्य नेताओं को राज्य सरकार के भ्रष्टाचार पर नसीहत देनी पड़ी. यह प्रशिक्षण शिविर मस्ती की पाठशाला थी, जहां पर सरकारी धन पर पूरी सरकार ने मौज मस्ती और पिकनिक मनाने का काम किया है.
जिस सरगुजा संभाग में भाजपा ने यह तीन दिन का प्रशिक्षण किया.उसी सरगुजा संभाग के हसदेव और तमनार में सरकार अडानी की खदान के लिये जंगल कटवा रही है. चिंतन शिविर में इस पर मंथन करने का साहस किसी नेता ने नहीं दिखाया. मानसूनी बारिश उफान पर है, लेकिन अभी तक सोसायटियों में खाद, उर्वरक नहीं पहुंचा है.किसान परेशान है खाद नहीं मिलने पर उनकी उपज प्रभावित होगी.- दीपक बैज, पीसीसी चीफ
"सरकार घूमने और मौज मस्ती में बिजी": प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी की सरकार पिछले साल खरीदे गये धान का निराकरण नहीं कर पाई है.भारी मानसूनी बारिश के बीच पूरे प्रदेश के संग्रहण केन्द्रों में 30 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खुले में पड़ा है, भीग चुका है. सरकार लापरवाह बनी हुई है. जनता त्राहिमाम कर रही है और सरकार पिकनिक मना रही है. खेती किसानी के समय खाद बीज देने के समय सरकार घूम रही है.
राजनीति के जानकारों ने क्या कहा ?: भाजपा के प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर के वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश भटनागर ने कहा कि संगठन और सरकार को मजबूत करने के लिए अपनी कमियों पर काम करना जरूरी है. यदि भारतीय जनता पार्टी को ऐसा लगा है कि छत्तीसगढ़ के सांसद और विधायकों को इस बात की जानकारी दी जाए कि केंद्र और राज्य सरकार किस तरीके का विकास छत्तीसगढ़ में चाहते हैं तो यह भारतीय जनता पार्टी की बड़ी पहल कही जा सकती है.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ गए और इस शिविर में उन्होंने हिस्सा लिया यह बात जरूर दर्शाती है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के कार्य प्रणाली को और मजबूत करना है या जो कार्य प्रणाली है उसमें क्या परिवर्तन करना है. इसका एक खाका जरूर खिंच गया होगा. विपक्ष जिन मुद्दों को भाजपा के सामने रखता है, या जिन मुद्दों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरते है उस पर एक मंथन जरूरी है. - दुर्गेश भटनागर, वरिष्ठ पत्रकार
छत्तीसगढ़ में कुछ और नया करने की जरूरत: दुर्गेश भटनागर ने कहा कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने यह आत्म अवलोकन किया है. बड़ा सवाल यह है कि जिस तरह से बातें बाहर निकाल कर आई है, की एकात्म मानवतावाद का सिद्धांत होना चाहिए, ठेकेदारों से सरकार को दूर रहना चाहिए, साथ ही जनता के लिए जो वादा करें उसे पूरा करें. अगर इस तरह की बातें इस प्रशिक्षण शिविर में आई है तो निश्चित तौर पर केंद्रीय नेतृत्व को वरिष्ठ नेताओं को यह बातें संज्ञान में है कि छत्तीसगढ़ कुछ और भी करना है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी को जनता ने जो जनमत दिया है उस हिसाब से पार्टी, संगठन सरकार की जिम्मेदारी ज्यादा बड़ी है.
केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, नगर निकायों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तो ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ के लिए आम जनता के हितों की बात अगर कहीं से सवालों में आती है तो निश्चित तौर पर यह सरकार की सेहत पर असर डालेगा. जनता ने जितना बड़ा जनमत भारतीय जनता पार्टी को दिया है सरकार को उतनी ही मजबूती से उसे पूरा करना होगा. साथ में यह बात जरूर सोचनी होगी कि अगर केंद्रीय नेतृत्व सरकार को ठेकेदारों से दूर रहने की नसीहत दे रही है.भारतीय जनता पार्टी के संगठन में किसी कोने से यह बात जरूर आई होगी कि कही कुछ ऐसा है.- दुर्गेश भटनागर, वरिष्ठ पत्रकार
बीजेपी में सरकार की समीक्षा के लिए टीम करती है काम: दुर्गेश भटनागर ने कहा कि जहां तक मैं भारतीय जनता पार्टी को समझ पाया हूं, यहां पर अपनी चलती हुई सरकार की समीक्षा के लिए भी उनकी एक टीम काम करती है . अगर उसकी रिपोर्ट के आधार पर यह बातें केंद्रीय नेतृत्व के नेता कह रहे हैं कि सरकार को ठेकेदार से दूर रहना चाहिए तो यह सरकार पर एक गंभीर टिप्पणी है.
अगर यह संज्ञान में बातें आई है तो कई बदलाव भी हो सकते हैं. लेकिन अगर यह सिर्फ बातें कहने के लिए कही गई है तो यह माना जा सकता है कि छत्तीसगढ़ की सरकार केंद्रीय नेताओं की नजर में बेहतर परिणाम देने का काम कर रही है. छत्तीसगढ़ और बेहतर हो यह प्रशिक्षण इस उद्देश्य की पूर्ति का मापदंड माना जा सकता है.- दुर्गेश भटनागर, वरिष्ठ पत्रकार
विपक्ष के हमलों पर राजनीतिक विश्लेषकों का मत: विपक्ष के हमलों के सवाल पर वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश भटनागर ने कहा कि विपक्ष की अपनी राय है. सरकार पर हमला करना उसका काम है. लेकिन अगर कोई बात जनहित और राजनीतिक नैतिकता के दायरे में है और सरकार वहां फेल होती दिख रही है तो इसपर बात करनी ही होगी. सरकार सिर्फ यह कहकर अपना पीछा नहीं छुड़ा सकती है कि उनका काम है बोलना. जनता की उम्मीदों पर भाजपा का संगठन और सरकार खड़ीउतरे उसके लिए यह प्रशिक्षण भाजपा को लिए बड़ी पहल मानी जा सकती है.