ग्वालियर में शराब की दुकान का पूर्ण विरोध
ग्वालियर | लश्कर क्षेत्र में एक नई देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकान का ठेका हुआ है आप देख सकते इस बड़े से शराब के बोर्ड को और उसके ठीक पीछे हनुमान जी का मंदिर है और ठेके के ठीक ऊपर एक कोचिंग क्लास भी और आस पास कपड़े व्यापारियों की दुकानें है बगल में एक महिला की भी दुकान है जो टिक्की बेचती है , Gym है और एक लाइब्रेरी भी है ।। तो साहब मेरा तो सिर्फ एक ही निवेदन है कि सरकार से इस दुकान को कहीं और सिफ्ट करा दीजिए क्योंकि यहां बच्चों के कोचिंग सेंटर है और रही दूसरी बात तो साहब हम हिंदू धर्म के लोग है तो हनुमान जी के मंदिर के पास तो ये शराब का व्यापार को बढ़ावा नही देने देंगे । तो मैं तो इस शराब की दुकान का पूर्ण विरोध करता हूं अब भले ही हनुमान जी का सहारा क्यू ना लेना पड़े । हम अपने मंदिरों के अपवित्र नहीं होने देंगे ।