बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आज, 29 मई को इंटरमीडिएट और मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com और seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 10वीं और 12वीं में जो छात्र एक या दो विषयों में असफल हुए थे. उनके लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था.बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 57.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. वार्षिक परीक्षा में पास प्रतिशत 59.68 फीसदी था. इसी तरह मैट्रिक परीक्षा में 35.47 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे और वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 63.72 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं.
यहां 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024/ 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
अब रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सबमिट करें.
स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर जाएगा.
अब मार्कशीट चेक करें और डाउनलोड करें.