झारखंड: राजधानी रांची में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर सहित अन्य नशे का कारोबार जोरों से चल रहे हैं. पुलिस की तफ्तीश में नशे के इस कारोबार के तार बार-बार बिहार के सासाराम से जुड़ते रहे. इस पर पुलिस ने एसआईटी बनाकर बिहार के सासाराम में जाकर नशे के कारोबारियों को दबोचा है. पुलिस ने इस ब्राउन शुगर के खेल में शामिल इंटर स्टेट गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

इस नशे के कारोबार का संचालन एक दादी अम्मा कर रही थी, जिनका नाम मोहिनी शर्मा उर्फ मोहिनी देवी है. इनकी उम्र 65 साल बताई जा रही है. मामले में गिरफ्तार मोहिनी देवी को कारोबार का मुख्य आरोपी बताया गया है. उसकी निशानदेही पर ब्राउन शुगर के धंधे में शामिल गिरोह के चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहिनी शर्मा उर्फ मोहिनी देवी उम्र 65 साल, सुमित तिर्की उम्र 22 साल, पारस कुमार उर्फ गोलु उम्र 25 साल, मो० इस्माईल उम्र 29 साल और एक नाबालिग किशोर शामिल हैं.

65 साल की महिला गिरफ्तार

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि, रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी, कि 65 वर्षीय महिला जिसका नाम मोहिनी देवी उर्फ मोहिनी शर्मा है वह अपने किराए के मकान में ब्राउन शुगर के खरीद फरोख्त का काम करती है और नशे के कारोबार का नेटवर्क संचालित करती है. इसके बाद कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा मोहिनी शर्मा के घर पर छापेमारी की गई. इस दौरान लगभग 50 पुड़िया ब्राउन शुगर और एक स्मार्टफोन बरामद किया गया.

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी

इससे पहले रांची पुलिस के द्वारा बिहार के सासाराम की रहने वाली रूबी देवी उर्फ भाभी जी को भी इसी साल जून में गिरफ्तार किया गया था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि रूबी देवी उर्फ भाभी जी का पूरा परिवार नशे के व्यापार मे लिप्त था. उसके नाम रांची के सुखदेवनगर थाना में कई मामले दर्ज हैं. जिसके आधार पर रांची पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया. भाभी जी के बाद अब 65 साल की दादी अम्मा को ब्राउन शुगर के कारोबार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.