बैंक ऑफ बड़ौदा के निवेश वाली कंपनी का आएगा आईपीओ
नई दिल्ली । बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रवर्तन वाली कंपनी इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये कोष जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक दस्तावेज जमा करवाए हैं। इस आईपीओ का आकार 2,000-2,500 करोड़ रुपए के बीच हो सकता है। सेबी के पास जमा मसौदा दस्तावेजों के मुताबिक इस निर्गम में 500 करोड़ रुपए तक के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे और प्रवर्तक एवं शेयरधारक 141,299,422 शेयरों की खुली बिक्री पेशकश लाएंगे। ओएफएस के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा 89,015,734 शेयरों की बिक्री करेगा जबकि कारमेल पॉइंट इन्वेस्टमेंट इंडिया 39,227,273 शेयर की और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 13,056,415 शेयर की बिक्री करेगा। इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई दोनों बाजारों में सूचीबद्ध किए जाने का प्रस्ताव है। इस कंपनी में बैंक ऑफ बड़ौदा की हिस्सेदारी 65 फीसदी है। यह एक एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल लाइफ, लिमिटेड प्रीमियम सेविंग्स प्लान है। यह पॉलिसी नियमित आय के माध्यम से जीवन बीमा और बचत के दोहरे लाभ प्रदान करती है। यह एक माह से 60 वर्ष की आयु के लिए उपलब्ध है, मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 80 वर्ष है। प्रीमियम का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक आधार पर किया जा सकता है और सर्वाइवल बेनिफिट प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत में शुरू होगा।