हैदराबाद । दिल्ली से मेरठ यात्रा के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ियों पर गोलियों की खबर आई। खबर के बाद उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक की राजनीति में हड़कंप मच गया, लेकिन खुद ओवैसी  की पत्नी ने घटना पर विश्वास करने से इनकार कर दिया।घटना  के बाद जब औवेसी घर पहुंचे,तब उनकी पत्नी को लगा कि वे कोई बहाना बना रहे हैं।फिलहाल, मोदी सरकार ने ओवैसी को ‘जेड’ कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है।
हैदराबाद  सांसद  इन दिनों यूपी चुनाव में प्रचार के चलते काफी व्यस्त हैं।उन्होंने अपनी पत्नी को बाहर डिनर पर ले जाने का वादा किया था और इसके लिए खासतौर से उन्हें गुरुवार को दिल्ली में ही रहने के लिए कहा था।जब वे घर पहुंचे  और उन्होंने देखा कि पत्नी बाहर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं,तब  ओवैसी ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। इसपर उन्होंने औवेसी की बात पर भरोसा नहीं किया। उन्हें लगा कि ओवैसी बाहर जाने से बचने के लिए बहाना बना रहे हैं। इसके बाद ओवैसी ने उन्हें टीवी खोलने के लिए कहा, लेकिन इस दौरान बेटी ने मां को फोन कर पिता के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए फोन किया।तब ही उन्हें अहसास हुआ कि ओवैसी सच बोल रहे थे।
शुक्रवार को ओवैसी ने मोदी सरकार की तरफ से दी  जा रही जेड’ कैटेगरी की सुरक्षा लेने से इनकार कर कहा कि उन्हें मौत का डर नहीं है। उन्होंने कहा, मुझे मौत का डर नहीं है।मुझे ‘जेड’ कैटेगरी की सुरक्षा नहीं चाहिए।मैं इससे इनकार करता हूं।मुझे ‘ए’ कैटेगरी का नागरिक बना दें।मैं शांत नहीं बैठूंगा,कृप्या न्याय करें… उनपर यूएपीए लगाएं।