48 घंटे से लापता था युवक, खेत में मिला शव, इलाके में सनसनी
टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के माडुमर गांव के रहने वाले पुष्पेन्द्र लोधी मंगलवार की सुबह घर से लापता हो गए थे। परिजनों का कहना है कि काफी ढूंढा, लेकिन शाम तक वह घर नहीं आया आज सुबह उन्हें पुलिस से सूचना मिली कि उसकी लाश नरगुदा गांव के पास रेलवे पुल के आगे पड़ी हुई है, जिसका सिर पत्थरों से कुचला गया है। इसके साथ ही उसकी बाइक भी मौके पर मिली है। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यक्ति की पत्थरों से कुचलकर हत्या की गई है। घटनास्थल के साक्ष्य बता रहे हैं कि वह अर्धनग्न अवस्था में मिला है और उसकी बेल्ट भी अलग पड़ी हुई थी। सिर के पीछे गंभीर चोट का निशान है, जो प्रतीत होता है कि उसके सिर पर पत्थर से हमला किया गया है। टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल ने बताया कि पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
संदिग्ध है मामला
टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना मिलने पर देहात पुलिस और मैं स्वयं घटनास्थल पर गया था और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि पूरा मामला संदिग्ध है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा। उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया जिस तरह से लाश को बरामद किया गया है, उससे प्रतीत होता है कि मामला गड़बड़ है। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
टीकमगढ़ जिले के एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रदीप यादव कहते हैं कि पूरा मामला संदिग्ध है, क्योंकि मृतक की पेंट की बेल्ट अलग रखी हुई है और नाक से खून निकलना और चेहरे पर घाव के साथ-साथ सर के पीछे चोट के निशान है। इसलिए पूरा मामला संदिग्ध है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस मामले का पूरा खुलासा हो जाएगा।
मृतक के भाई देवेंद्र ने बताया कि मृतक पुष्पेंद्र लोधी मंगलवार सुबह बाइक लेकर घर से निकला था। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला और ना ही उसका मोबाइल लगा। परिजनों द्वारा काफी ढूंढने का प्रयास किया गया। बुधवार की सुबह पुलिस के माध्यम से उनके परिजनों को सूचना मिली कि लाश मिली है। इसके बाद वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है।