अशोकनगर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर हुई FIR के विरोध में जिले में आयोजित न्याय सत्याग्रह कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर के नेता पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस विधायकों के बिगड़े बोल एवं आपत्तिजनक टिप्पणी भी मंच से की गई। कांग्रेस के विधायकों ने जहां कलेक्टर, एसपी को निशाना बनाते हुए अपशब्द बोले।

चमड़ी काट के भूसा भरने की धमकी
कांग्रेस के विधायकों ने सरकार आने पर उनकी चमड़ी काट के भूसा भरने की धमकी दे डाली तो वहीं एक और कांग्रेस विधायक ने संघ में जाने वालों को हिजड़ा कह दिया। मंगलवार को शहर में आयोजित न्याय सत्याग्रह कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेश भर के नेता शामिल हुए। इस बीच कांग्रेस के दो विधायकों द्वारा सभा में ऐसी टिप्पणी कर दी कि पूरे प्रदेश में बवाल मच गया।

  फूल सिंह बरैया की फिसली जुबान

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि पहले बीजेपी सरकार संविधान को खत्म करने पर तुली थी लेकिन अब कलेक्टर और एसपी भी ऐसा कर रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि जीतू पटवारी पर जो FIR हुई, उस मामले में कांग्रेस अगर कोर्ट में गई तो कलेक्टर-एसपी जेल जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि हमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर एफआईआर का बदला लेना है तो हमें लाठी, डंडों और पत्थर से नहीं, कांग्रेस का बटन दबाकर कांग्रेस की सरकार लानी होगी। वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि अगर सरकार आ गई तो जीतू भाई की भी जरूरत नहीं है। मैं ही इनकी चमड़ी काट कर भूसा भर दूंगा और ऐसा नहीं किया तो मेरा नाम फूल सिंह बरैया नहीं।

संघ पर आपत्तिजनक टिप्पणी

वहीं ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के विधायक साहिब सिंह गुर्जर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि जो मर्द थे वे जंग में आए, जो हिजड़े थे वे संघ में गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।