‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने किया धमाका, 5 दिन में 47 करोड़ पार – 'मेट्रो इन दिनों' रह गई पीछे
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों का शोर है। पिछले दिनों फिल्मों की कमाई से यह बात सच होती है। मंगलवार का दिन फिल्मों की कमाई के लिहाज से ठीक-ठाक रहा। जहां बॉलीवुड की फिल्मों ने औसत कमाई की, वहीं हॉलीवुड फिल्मों ने अच्छी कमाई की है। आइए जानते हैं मंगलवार का दिन फिल्मों के लिए कैसा रहा।
मेट्रो इन दिनों
चार जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की कमाई जहां पहले दिन औसत से कम रही, तो वहीं वीकएंड पर फिल्म ने अच्छी कमाई की। हालांकि अब फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। ओपनिंग डे पर मल्टी स्टारर फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। शनिवार को फिल्म की कमाई बढ़ कर छह करोड़ हो गई। रविवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ का कारोबार किया। वीकएंड के बाद फिल्म की कमाई घटी और सोमवार को फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। मंगलवार को इसने 2.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह से फिल्म ने अब तक 22.9 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ
चार जुलाई को रिलीज हुई हॉलीवुड की फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो रही है। फिल्म ने शुरुआत से ही अच्छी कमाई की है। पहले दिन फिल्म ने भारत में 9.25 करोड़ रुपये से खाता खोला। शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई 13.5 और 16.5 करोड़ रुपये रही। इसके बाद फिल्म की कमाई में मामूली गिरावट आई। फिल्म में सोमवार और मंगलवार को क्रमश: 4.1 और 4.39 करोड़ कारोबार किया। फिल्म ने अब तक टोटल 47.49 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
सितारे जमीन पर
20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर औसत कमाई करते हुए 10.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पहले हफ्ते में फिल्म ने 88.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 46.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। मंगलवार को फिल्म ने 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 151.90 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
एफ 1
हॉलीवुड की फिल्म 'एफ 1' की बात करें तो भारत के दर्शक इसे अब भी प्यार दे रहे हैं। 27 जून को रिलीज हुई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ने पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पहले हफ्ते में इसने 35.5 करोड़ रुपये कमा लिए। इसी तरह से मंगलवार को फिल्म की कमाई 2.75 करोड़ रुपये रही। ऐसे में यह फिल्म भारत में अब तक 55.95 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही है।