नई दिल्ली: देश के 10 व्यापारिक संगठनों के एक संयुक्त संघ ने सरकार की नीतियों खासकर नए लेबर कोड और निजीकरण के विरोध में आज (9 जुलाई) राष्ट्रव्यापी हड़ताल या भारत बंद का आह्वान किया है. इस बंद में बैंक, ट्रांसपोर्ट, पोस्टल, कोयला खनन और निर्माण क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं, शैक्षणिक संस्थानों खासकर स्कूल, कॉलेज के खुले होने की उम्मीद की जा रही है. ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा कि आज भारत बंद में 26000 रुपये न्यूनतम वेतन और पुरानी पेंशन योजना जैसी मांगों के लिए भी आवाज उठाई जाएगी. भारत बंद का आयोजन करने वाली ट्रेड यूनियनों को उम्मीद है कि करीब 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी, किसानों और कृषि मजदूर राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे. कुछ राज्यों में ट्रेन सेवा बाधित किए जाने की आशंका है. प्रदर्शनकारी पटरियों पर धरना दे सकते हैं.

 

वामपंथी दलों ने 'भारत बंद' में हिस्सा लिया

वामपंथी दलों के संगठनों ने कोलकाता के जादवपुर में पैदल मार्च निकालकर 'भारत बंद' में हिस्सा लिया. 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 'भारत बंद' का आह्वान किया है. उनका आरोप है कि केंद्र सरकार ऐसे आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ा रही है, जो श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करते हैं.

कोलकाता के जादवपुर में भी प्रदर्शन

कोलकाता के जादवपुर 8बी बस स्टैंड के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और 'भारत बंद' के बावजूद जादवपुर में निजी और सरकारी बसें चल रही हैं, इसलिए बस चालक सुरक्षा के लिए हेलमेट पहने हुए हैं. 'भारत बंद' का आह्वान 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने किया है, जिनका आरोप है कि केंद्र सरकार ऐसे आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ा रही है जो श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करते हैं. 'बंद' के तहत, सरकारी सार्वजनिक परिवहन, सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयाँ, बैंकिंग और बीमा सेवाएँ, डाक संचालन, कोयला खनन और औद्योगिक उत्पादन जैसे क्षेत्र प्रभावित होने की संभावना है.

तमिलनाडु में सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

तमिलनाडु के थूथुकुडी निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि उनके पास दस्ताने नहीं हैं, वे फेस मास्क जैसी बुनियादी सुविधाओं के बिना काम करते हैं और उन्हें पर्याप्त वेतन भी नहीं दिया जाता है.

पटना के लिए रवाना हुए राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची संशोधन के विरोध में शामिल होने के लिए पटना रवाना हुए.

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में दिखा बंद का असर

10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगियों के संयुक्त मंच द्वारा भारत बंद के आह्वान का असर पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में सुबह के समय देखने को मिला. सिलीगुड़ी में सड़कों पर इक्का- दुक्का वाहन नजर आए. खासकर सरकारी बसों की आवाजाही नहीं देखी गई.

बिहार के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरजेडी छात्र शाखा के सदस्यों ने रेल रोकी

बिहार के कुछ हिस्सों में भारत बंद का असर सामने आया है. आरजेडी की छात्र शाखा के सदस्यों ने 'भारत बंद' का समर्थन करते हुए जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरियां जाम लगाया. बता दें कि 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगियों के संयुक्त मंच द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है.