सावन का महीना शिवभक्ति, उपासना और साधना का विशेष समय होता है. साल 2025 का सावन मास ज्योतिषीय दृष्टि से और भी अधिक खास है क्योंकि इस दौरान दो प्रमुख ग्रह—बृहस्पति (गुरु) और शनि—अपनी चाल बदलने वाले हैं. यह परिवर्तन न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि जीवन के विभिन्न पहलुओं पर गहरा असर डालेगा. आइए जानते हैं वैदिक ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञ आदित्य झा से इस गोचर का अर्थ और किन राशियों को इससे मिलेगा जबरदस्त लाभ.

शनि वक्री और बृहस्पति उदय: ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव
13 जुलाई 2025 को शनि वक्री अवस्था में प्रवेश कर रहे हैं, जो कि एक धीमी चाल वाला ग्रह है और कर्म, न्याय व संतुलन का प्रतिनिधित्व करता है. वक्री शनि व्यक्ति के भीतर आत्ममंथन और गहरे निर्णयों की क्षमता को जाग्रत करता है. वहीं बृहस्पति ग्रह, जो ज्ञान, विस्तार और शुभता का प्रतीक है, इस समय मिथुन राशि में उदय हो रहा है, जिससे बुद्धिमत्ता, आय और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है. इन दोनों ग्रहों की यह चाल विशेष रूप से पांच राशियों—वृषभ, सिंह, तुला, वृश्चिक और धनु—के लिए बेहद लाभकारी रहेगी.

वृषभ राशि: नई शुरुआत और आर्थिक सफलता का समय
सावन मास में वृषभ राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से अनुकूल समय रहेगा. जिन लोगों ने अभी तक अपने करियर की शुरुआत नहीं की है, उन्हें अब एक नई दिशा मिलेगी. व्यापार में भागीदारी और निवेश से अच्छा लाभ प्राप्त होगा. पारिवारिक जीवन में विशेषकर ससुराल पक्ष से रिश्तों में सुधार आएगा, जो पुराने मतभेदों को खत्म करेगा. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ आपसी समझ बढ़ेगी और साथ निभाने की भावना प्रबल होगी.

सिंह राशि: निवेश से लाभ और समाज में सम्मान की प्राप्ति
सिंह राशि वालों के लिए सावन 2025 नई आर्थिक संभावनाओं को जन्म देगा. पुराने निवेश अब फल देना शुरू करेंगे और साथ ही नए आय स्रोत भी बनेंगे. करियर में तरक्की और व्यवसाय में विस्तार के योग बन रहे हैं. इस अवधि में शिवजी की कृपा से मन की इच्छाएं पूर्ण हो सकती हैं. माता-पिता की सेहत अच्छी रहने से पारिवारिक तनावों में कमी आएगी और घर का वातावरण सुखद रहेगा.

तुला राशि: कार्यक्षेत्र में सफलता और संबंधों में मधुरता
तुला राशि के जातकों को इस सावन मास में कई नई उपलब्धियां प्राप्त होंगी. कार्यक्षेत्र में उनकी मेहनत और योजनाएं रंग लाएंगी. आय के नए स्रोत खुलेंगे और पुराने रुके हुए काम पूरे होंगे. पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बना रहेगा. पार्टनर के साथ समय बिताने और गहराई से जुड़ने का अवसर मिलेगा, जिससे रिश्ते और मजबूत होंगे.

वृश्चिक राशि: शांति, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास की प्राप्ति
वृश्चिक राशि के लिए यह समय मानसिक और भावनात्मक स्थिरता लाने वाला होगा. वैवाहिक जीवन में संतुलन बना रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपके निर्णय और प्रयास सकारात्मक परिणाम देंगे. साथ ही, शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और मानसिक रूप से आप ऊर्जावान अनुभव करेंगे. निवेश के क्षेत्र में की गई योजनाएं आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाएंगी.

धनु राशि: आर्थिक समृद्धि और पारिवारिक सौहार्द का योग
धनु राशि के जातकों के लिए बृहस्पति की उदय अवस्था अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी. व्यापारियों को नए प्रोजेक्ट्स में काम करने के अवसर मिलेंगे, जिससे मुनाफे में वृद्धि होगी. संपत्ति से जुड़े सौदों में लाभ होने के योग हैं और संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकते हैं. पारिवारिक जीवन में शांति और संतुलन बना रहेगा. पति-पत्नी के रिश्तों में भावनात्मक जुड़ाव और गहराई बढ़ेगी.

शिवभक्ति से बढ़ेगा भाग्य
ग्रहों की अनुकूल चाल के साथ यदि शिवजी की सच्चे मन से आराधना की जाए तो शुभ फलों में और वृद्धि हो सकती है. सावन में सोमवार के व्रत, शिवलिंग पर जलाभिषेक, रुद्राष्टक और महामृत्युंजय मंत्र का जाप विशेष फलदायक माना गया है. इन उपायों से ना केवल जीवन की परेशानियां दूर होती हैं, बल्कि व्यक्ति आध्यात्मिक रूप से भी जागरूक होता है.