जमशेदपुर: भोजपुरी सिनेमा जगत के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह इन दिनों झारखंड में हैं. वह जमशेदपुर में अपनी फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं. सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार, पवन सिंह जमशेदपुर में करीब एक महीने रुकेंगे. यहां पर एक्टर अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करेंगे. जानकारी के अनुसार पवन सिंह जमशेदपुर और इसके आसपास के क्षेत्र में फिल्म 'कालमाटी' की शूटिंग करेंगे. जमदेशदपुर पहुंचने का वीडियो पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

भोजपुरी फिल्म 'कालामाटी' की शूटिंग
11 फरवरी, 2025 दिन मंगलवार को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह जमशेदपुर पहुंचे हैं. पवन सिंह जमशेदपुर के सोनारी स्थित डफलम और एलबम के निर्माता निदेशक बदरी झा के स्टूडियो में भी गए थे. भोजपुरी फिल्म 'कालमाटी' का निर्माण जमशेदपुर म्यूजिक फैक्ट्री की तरफ से किया जा रहा है. भोजपुरी फिल्म 'कालमाटी' की शूटिंग केवल जमशेदपुर में ही नहीं होगी. बल्कि झारखंड के कई आकर्षक जगहों पर भी किया जाएगा. इस फिल्म के लीड रोल में पवन सिंह होंगे. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक सप्ताह बाद लगातार इस फिल्म की शूटिंग करेंगे. 

फिल्म से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया
पवन सिंह ने जमशेदपुर का अपना एक वीडियो इस फिल्म से जुड़ा हुआ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. अपने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह ने रील वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "कालामाटी की स्क्रिप्ट पर चर्चा. मंच तैयार है, कल्पना भव्य है क्या आप इतिहास बनते देखने के लिए तैयार हैं. 'काला माटी' भोजपुरी सिनेमा को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार है हमारे."