गोपालगंज: गोपालगंज में दो 6 वर्षीय जुड़वां बहनों की गला घोंटकर हत्या कर दी गई, उनके मुंह में मिट्टी ठूंस दी गई. मृतकों की पहचान ऋषि और ऋषिका के रूप में की गई है, जो नर्सरी के छात्रा थीं. दोनों का शव थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में उनके घर से एक किलोमीटर दूर खेत में मिला. थावे पुलिस ने दोनों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

स्कूल से नहीं लौटीं
यह घटना थावे थाना क्षेत्र के मठ गौतम गांव की है. जहां गेंहू के खेत में 6 वर्षीय जुड़वा बहन ऋषि और ऋषिता का शव बरामद किया गया. दोनों बहनें जगदीशपुर निवासी मन्नू सिंह का पुत्री थी. सोमवार को स्कूल गई थी, स्कूल से नहीं लौटने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान शव खेत में होने की सूचना मिली.

पहले परिवार और ग्रामीणों ने की तलाश
दरअसल, जुड़वां बहनें सोमवार को सुबह करीब 9.30 बजे घर से पास के अपने प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए निकली थीं. जब वे शाम 4 बजे तक वापस नहीं लौटीं, तो उनके परिवार को चिंता हुई और उन्होंने तलाश शुरू की. ग्रामीणों की तरफ से की गई खोजबीन के बाद शाम को उनके शव मिले. उनके पिता मन्नू सिंह, जो एक राजमिस्त्री हैं. 

मुंह में मिट्टी भरकर की गई हत्या
अपराध की वीभत्स घटना ने गांव में दहशत का माहौल बना दिया है. मृतिका के दादा ने बताया कि दोनों जुड़वा बहन थीं. स्कूल गई थी, शाम को नहीं लौटी तो 4 बजे से खोजबीन शुरू हुई. इसी दौरान रात में गेंहू के खेत से दोनों का शव बरामद किया गया. दोनों के मुंह में मिट्टी भरकर हत्या की गई है. फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.