औरंगाबाद: औरंगाबाद में पुलिस ने एक बार फिर से 4 शक्तिशाली प्रेशर IED बरामद किए हैं. सुरक्षाबलों को यह कामयाबी नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान के दौरान हाथ लगी. पुलिस ने CRPF की कोबरा 205 बटालियन के साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया था. जानकारी के मुताबिक, CRPF की कोबरा 205 बटालियन तथा औरंगाबाद पुलिस के संयुक्त अभियान में मदनपुर थाना क्षेत्र के चकरबन्दा के पास दोमुहान और बन्दरवा पहाड़ी पर सर्च ऑपरेशन के दौरान 4 शक्तिशाली प्रेशर IED बरामद हुए हैं. बरामद किए गए सभी IED 3-4 किलो वजन के थे, जो भारी तबाही मचा सकते थे. इन सभी विध्वंसक IED को BDS ने मौके पर ही सुरक्षात्मक तरीके से डिफ्यूज करवा दिया है. SDPO ने बताया कि इस महीने में 3 बार ये बड़ी सफलता मिली है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

सर्च ऑपरेशन में कार्बाइन और कोडेक्स वायर बरामद

इसके अलावा सुरक्षा बलों ने पचरुखिया जंगल मे अंजवा पहाड़ी पर सर्च ऑपरेशन के दौरान 1 कार्बाइन , 1 मैगजीन तथा 90 मीटर कोडेक्स वायर बरामद किए हैं. SDPO ने बताया कि SP के निर्देश पर मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल मे अंजवा पहाड़ी पर सर्च ऑपरेशन के दौरान 1 कार्बाइन, 1 मैगजीन तथा 90 मीटर कोडेक्स वायर बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के नापाक मंसूबो को कामयाब नही होने दिया जाएगा, यही वजह है कि इसे लेकर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं.

पुलिस और CRPF ने 4 प्रेशर IED किए बरामद

SDPO ने बताया कि औरंगाबाद के SP के निर्देश से कोबरा-205 बटालियन और मदनपुर पुलिस टीम के साथ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान उन्हें यह सफलता हाथ लगी है. टीम ने मौके पर से एक काला रंग का इमुनेशन रखने वाला पाउच भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के किसी भी मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा. इन घटनाओं से लगता है कि बिहार में एक बार फिर से नक्सली सिर उठाने की कोशिश कर रहे हैं.