BPSC 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आज बिहार में सभी केंद्रों पर हो रही है. राज्य में 912 केंद्र पर लगभग 4.80 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे है. BPSC 70वीं प्री परीक्षा को लेकर आयोग ने जरूरी और गाइड लाइन भी जारी करी है. इस बार परीक्षा में कई चीजों पर अलग से निगरानी रखी जा रही है. जिसमें परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट भी शामिल है. सभी जिलों के केंद्रों के बाहर कड़ी सुरक्षा लगी हुई है. इस परीक्षा के लिए 9:30 बजे से परीक्षा केंद्रों पर एंट्री शुरू हो गई थी और 11 बजे एंट्री बंद हो गई. वहीं 12 बजे परीक्षा शुरू हो गई है और 2 बजे तक चलेगी. 

हर जिले के लिए प्रश्न पत्र 3 अलग-अलग सेट में बनाए गए है. जिसमें हर सेट में 4 सेट पेपर की सीरीज शामिल है. इसके साथ ही केंद्र के अधीक्षक और इंस्ट्रक्टर को इलेक्ट्रॉनिक, उपकरण, इरेजर, इलेक्ट्रॉनिक पेन, व्हाइटनर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां सहित अन्य चीजों की लिस्ट दी गई है. इन पर निगरानी रखी जा रही है.

दूसरे प्रदेश और राज्य के अलग-अलग हिस्से से परीक्षार्थी परीक्षा देने आए है. राजधानी पटना के अलग-अलग इलाकों में परीक्षार्थी सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए है. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी चादर और कंबल डालकर परीक्षा केंद्र पहुंचे है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा कई स्तरों पर तैयारी की गई है. जहां अभ्यर्थियों की गहन तलाशी के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. BPSC परीक्षा को लेकर शेखपुरा में जहां 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं बरबीघा में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां कड़ी जांच के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया गया. जिला में BPSC परीक्षा को लेकर पांच हजार अभ्यार्थी विभिन्न जिलों से शेखपुरा पहुंचे है.