बिहार : बीच सड़क पर पुलिसकर्मी ने युवक को जमकर पीटा
नालंदा में फिर से एक बार खुलेआम बीच सड़क पर पुलिस कर्मी के द्वारा एक युवक की पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो लहेरी थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट मोहल्ले का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक को बीच सड़क पर पीटने वाला शख्स डायल 112 वाहन पर तैनात सिपाही है जो बीच सड़क पर अपने वर्दी करोब दिखा रहा है। यह वीडियो शुक्रवार का ही बताया जा रहा है।दरअसल धनेश्वर घाट में कई ट्यूशन और कोचिंग संस्थान संचालित होते हैं, जहां अक्सर छेड़खानी की शिकायते सामने आते रहती हैं। गुरुवार को पढ़ने आई एक छात्रा के साथ मनचलों ने छेड़खानी किया था। जब छात्रा के भाई ने इसका विरोध किया तो मनचलों ने उसकी पिटाई कर दी थी। इसी बात को लेकर शुक्रवार की सुबह कुछ युवक आपस में धनेश्वर घाट के पास मारपीट कर रहे थे। तभी बाइक से जा रहे एक जवान ने मारपीट करने से उन लोगों को मना किया। बावजूद वे लोग जवान की बात को अनसुना कर गए। जब पुलिस जवान ने अपनी बाइक रोकी तो झगड़ा कर रहे युवक इधर उधर भागने लगे। उनमें से एक युवक को जवान ने पकड़ लिया और बीच सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किस प्रकार जवान युवक को पहले उसका गमछा पकड़ हाथों से पिटाई करता है। इसके बाद उसे सड़क पर गिरा कर अपनी बूट उसके पैरों पर रख देता है। और इसी बीच डायल 112 की पुलिस पहुंचती है और उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाती है।