जुलाई माह मेंनवनिर्मित मल्टी मॉडल हब से चलेंगी बसें
पटना जंक्शन स्थित बकरी बाजार में नवनिर्मित मल्टी मॉडल हब से जुलाई माह में नगर बस सेवा का परिचालन और 225 कारों की क्षमता वाला कार पार्किंग शुरू हो जाएगा। यहां से पटना के विभिन्न रूटों तथा आसपास के शहरों के लिए खुलने वाली बसें खुलेंगी।रेल मार्ग से पटना जंक्शन आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यहां से सभी रूटों की बसें मिलेंगी तथा कार पार्किंग का एक स्थल मिल जाएगा। जून मध्य तक मल्टी मोडल हब को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। ग्राउंड फ्लोर से नगर बसों का परिचालन होगा।
एक साथ 32 बसों को खोलने के लिए प्लेटफॉर्म बनाया गया है। इसके साथ 50 अन्य बसों के ठहराव की व्यवस्था है। सभी प्लेटफॉर्म तैयार हो गए हैं। दोनों तरफ ढलाई भी हो गया है। बुद्धमार्ग की तरफ ढलाई का कार्य रह गया। मामला न्यायालय में चलने के कारण एक तरफ के रैंप का निर्माण रुक गया है। इससे बसों के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।मल्टी मॉडल हब में 225 कारों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पहला और दूसरा फ्लोर बनकर तैयार है। एक तरफ से रैंप भी बनकर तैयार हो गया है। तीसरे फ्लोर का आधे भाग को तैयार किया जा रहा है तथा आधे भाग में ढलाई की तैयारी चल रही है। 25 मई तक ढलाई के कार्य पूर्ण होने की संभावनाएं हैं।